पहाड़ों पर बर्फबारी का असर उत्तर प्रदेश में लगातार दिख रहा है। लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, देवरिया सहित करीब 20 जिलों में शुक्रवार सुबह से घना कोहरा छाया रहा। कई स्थानों पर सड़कों पर 5 मीटर आगे तक दिखाई नहीं दिया। लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए।गोरखपुर और बरेली में तो विजिबिलिटी शून्य रिकॉर्ड की गई।पिछले
24 घंटे में कानपुर यूपी का सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अयोध्या, महाराजगंज और शाहजहांपुर में घना कोहरा जानलेवा साबित हुआ। कोहरे के कारण हुए सड़क हादसों में प्रेग्नेंट महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3–4 दिनों तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे ठंड और गलन बढ़ेगी।इसी बीच बस्ती में शुक्रवार सुबह लुंबिनी–दुद्धी रोड पर भीषण दुर्घटना हो गई। घने कोहरे के कारण बेईली गांव के पास पिकअप समेत करीब पांच वाहन आपस में भिड़ गए। इस हादसे में पिकअप चालक मनीष कुमार की मौत हो गई।ठंड और कोहरे के चलते प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने, वाहन धीमी गति से चलाने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।
Tags
Trending

.jpeg)
